Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर राशि अनुसार करें उपाय पूरी होगी हर मनोकामना | Boldsky

2021-08-12 288

The month of Sawan is completely dedicated to Shiva and the main festival of the month of Sawan is Nag Panchami. On the day of Nag Panchami, Lord Shiva is also pleased by worshiping Nag Devta. While in many other regions, Nag Panchami will be celebrated on the fifth day of Shukla Paksha on July 25. On the day of Nagpanchami, according to the zodiac, you can get auspicious results by doing worship and remedies, removing the inauspicious effects of Rahu, Ketu and Kalsarp.

सावन का महीना पूर्ण रूप से शिवजी को समर्पित होता है और सावन के महीने का प्रमुख त्‍योहार है नाग पंचमी। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से शंकरजी भी प्रसन्‍न होते हैं। सावन के महीने के कृष्‍ण पक्ष की पंचमी और शुक्‍ल पक्ष की पंचमी दोनों दिन नागपंचमी मनाई जाती है। नागपंचमी के दिन राशि के अनुसार भी आप पूजा और उपाय करके राहु केतु एवं कालसर्प के अशुभ प्रभाव को दूर कर शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं।

#Nagpanchami2021 #Rashiupay